बिहार चुनाव से पहले बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद आरजेडी में शामिल हो गई हैं. सोमवार को तेजस्वी यादव से मुलाकात करने के बाद वो आधिकारिक तौर पर आरजेडी में शामिल हुईं. आरजेडी में शामिल होने के बाद लवली आनंद ने कहा कि बिहार की मौजूदा सरकार जुल्मी सरकार है और उसने आनंद मोहन सिंह समेत कई लोगों को जेल भेजने का काम किया है. बता दें कि लवली आनंद के पति आनंद मोहन आईएएस अफसर जी कृष्णैया की हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं.