चुनाव से पहले RJD में शामिल हुईं लवली आनंद, नीतीश के खिलाफ खोला मोर्चा

Updated : Sep 28, 2020 16:26
|
Editorji News Desk

बिहार चुनाव से पहले बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद आरजेडी में शामिल हो गई हैं. सोमवार को तेजस्वी यादव से मुलाकात करने के बाद वो आधिकारिक तौर पर आरजेडी में शामिल हुईं. आरजेडी में शामिल होने के बाद लवली आनंद ने कहा कि बिहार की मौजूदा सरकार जुल्मी सरकार है और उसने आनंद मोहन सिंह समेत कई लोगों को जेल भेजने का काम किया है. बता दें कि लवली आनंद के पति आनंद मोहन आईएएस अफसर जी कृष्णैया की हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं.

बिहार चुनावRJDबिहारतेजस्वी यादववैशाली

Recommended For You