3 दिसंबर से सस्ती बातचीत का दौर खत्म, टैरिफ 50% तक महंगा

Updated : Dec 02, 2019 10:31
|
Editorji News Desk

दिसंबर महीने की शुरुआत से सस्ते कालिंग के दिन ख़त्म हो गए हैं. 1 दिसंबर से लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ रेट बढ़ाने की घोषणा कर दी है. इसी बीच एक दौर में सबसे सस्ती कालिंग और डेटा की सुविधा देने वाली रिलायंस जिओ ने भी टैरिफ में 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. रिलायंस जियो 6 दिसंबर से इन बढ़ी दरों को लागू करेगा. जहां वोडाफोन आइडिया ने मोबाइल सेवाओं को 42 प्रतिशत तक महंगा किया है वहीं एयरटेल ने टैरिफ में 50 प्रतिशत तक की बढ़त की है. इन दोनों कंपनियों की संशोधित दरें तीन दिसंबर से प्रभावी होंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक यदि कंपनियां 10% टैरिफ बढ़ाती हैं तो 3 सालों में 35 हजार करोड़ रुपए का राजस्व कमा सकती हैं.

 

AirtelVodafoneBSNLtariffJioReliance

Recommended For You