महंगाई की मार से परेशान लोगों की जेब पर एक और चोट पहुंची है. सरकार ने एक झटके में LPG सिलेंडर के दाम 13.50 रुपये बढ़ा दिए हैं. अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए आपको 695 रुपये देने होंगे जबकि पहले ये कीमत 681.50 रुपये थी. LPG के दाम में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी कोलकता में हुई है यहां पर 19.50 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अब कीमत 725.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गई है. दूसरी तरफ चेन्नई में 18 रुपये की बढ़त हुई है जिसके बाद एक LPG गैस सिलेंडर के दाम 714 रुपये तक पहुंच गए हैं. बात अगर आर्थिक राजधानी मुंबई की करें तो मुंबई में 14 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है जिसके बाद यहां एक LPG सिलेंडर के लिए 665 रुपये चुकाने होंगे.