बिहार का सियासी गणित

Updated : Apr 18, 2019 18:14
|
Editorji News Desk
वीओ- लेकिन चुनाव जीता जाता है वोटों से ... इसलिए अब बात करते हैं वोट शेयर की ... 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टियों को मिले वोट प्रतिशत बहुत कुछ बयां करते हैं. मौजूदा NDA यानि JDU को जोड़कर का वोट देखें तो ये है करीब 52 फीसदी. - बीजेपी को 29.86% वोट मिले थे - जेडीयू को 16% - जबकि एलजेपी को 6.5% - मौजूदा NDA का कुल वोट करीब 52% अगर इन तीनों दलों के पिछले लोकसभा चुनाव के वोट जोड़े जाएं तो एनडीए के पास 52 फीसदी से ज्यादा वोट हो जाते हैं. लेकिन इसमें अहम ये है कि तब नीतीश कुमार की जेडीयू बीजेपी के साथ नहीं लड़ी थी और उसे अच्छे खासे मुस्लिम और दूसरे महादलित और अति पिछड़ों के वोट भी मिले थे, जो कि इस बार महागठबंधन के साथ हैं. अब देखते हैं कि 2014 में बिहार के मौजूदा महागठबंधन को कितने वोट मिले थे. - RJD 20.46% - CONG को 8.56% - RLSP को करीब 5% - इन तीनों दलों का वोट मिलाकर करीब 33% बैठता है लेकिन इसमें महागठबंधन के दूसरे अहम दल जैसे मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी यानि VIP और मांझी की HAM के वोट शेयर नहीं हैं. पर अहम ये है कि साहनी ने बिहार की निषाद जाति को एकजुट किया है. - बिहार में
महागठबंधनबिहार2019लोकसभाचुनावलोकसभाचुनाव

Recommended For You