महाराष्ट्र: ठाणे में एक इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत, 2 घायल

Updated : Feb 03, 2019 20:36
|
Editorji News Desk
रविवार दोपहर को महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में इंदिरा गांधी मार्किट में एक इमारत गिरने की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2 लोग घायल भी हो गए हैं. बिल्डिंग गिरने के बाद हादसे की जगह अफरा-तफरी मच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जिस इमारत में ये हादसा हुआ उसमें एक क्लीनिक भी था और खबर है कि क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर लाल रिजवानी भी घायल हैं. 1995 में बनी इमारत पांच मंजिला थी और उसमें 15 किरायेदार थे.
इमारतहादसामौतघायलठाणेजिलेइमारतें ध्वस्तमहाराष्ट्रगभीररुपसेघायल

Recommended For You