ऐक्शन में महाराष्ट्र ATS, ISIS से संबंध के शक में 9 संदिग्ध गिरफ़्तार

Updated : Jan 23, 2019 13:32
|
Editorji News Desk
गणतंत्र दिवस से ठीक पहले मुंबई ATS ने ISIS से संबंधों के शक में 9 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए लोगों में एक नाबालिग भी है। पुलिस ने इन संदिग्धों को मुंब्रा, पुणे और औरंगाबाद से गिरफ्तार किया है। एटीएस के सूत्रों ने बताया कि ये सभी बेंगलुरु के संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्य हैं और आईएसआईएस मॉड्यूल पर काम कर रहे थे। ATS ने इन से कुछ सिम कार्ड, लैपटॉप, केमिकल पाउडर और धारदार हथियार भी जब्त किए हैं।
गिरफ्तारमहाराष्ट्रसंदिग्धोंबेंगलुरूऔरंगाबादहथियारपुणेपाउडरआईएसआईएस

Recommended For You