उत्तराखंड और राजस्थान के बाद महाराष्ट्र ने भी 'कोरोनिल' पर लगाया बैन

Updated : Jun 25, 2020 14:12
|
Editorji News Desk

योगगुरु रामदेव ने जबसे कोरोना को कंट्रोल करने की दवा कोरोनिल लॉन्च की है तभी से वो विवादों में है. उत्तराखंड और राजस्थान के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी कोरोनिल की बिक्री पर रोक लगा दी है. महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने तो रामदेव को चेतावनी तक दे डाली. उन्होंने कहा कि ये दवा नकली है और वे अपने राज्य में इसे बिकने की अनुमति नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि कोरोनिल के क्लीनिकल ट्रायल के बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. इससे पहले ऐसी ही पांबदी उत्तराखंड और राजस्थान की सरकारें भी लगा चुकी हैं. खुद केन्द्रीय आयुष मंत्रालय ने भी रामदेव को दवा का विज्ञापन करने से रोक दिया है.

राजस्थानबैनउत्तराखंडमहाराष्ट्रकोरोनिल

Recommended For You