महिंद्रा ने लॉन्च किया नई XUV300 का ऑटोमैटिक वर्जन

Updated : Jul 03, 2019 22:47
|
Editorji News Desk
बाजार में तेजी से पॉपुलर हो रही महिंद्रा की नई XUV300 का अब ऑटोमैटिक वर्जन भी आ गया है. नई महिंद्रा XUV300 AMT की कीमत स्टैंडर्ड मैनुअल वैरिएंट की तुलना में 55,000 रुपये तक ज्यादा है. इसमें ट्रांसमिशन को ऑटोशिफ्ट नाम दिया गया है, और ये केवल डीजल-पावर्ड टॉप वैरिएंट्स W8 और W8(O) में ही अवेलेबल है. इनकी एक्स शोरुम कीमत अब होगी 11.50 और 12.70 लाख रुपये. AMT वैरिएंट तीन कलर ऑप्शन- एक्वामरीन, पर्ल व्हाइट और रेज रेड में उपलब्ध होगा.
लॉन्चमहिंद्रामहिंद्रा एंड महिंद्रा

Recommended For You