मालेगांव ब्लास्ट आरोपी साध्वी प्रज्ञा को हर हफ्ते कोर्ट में पेश होना होगा

Updated : May 17, 2019 19:59
|
Editorji News Desk
मालेगांव ब्लास्ट मामले में जमानत पर बाहर हुई साध्वी प्रज्ञा को अब हर हफ्ते कोर्ट में पेश होना होगा. मुंबई में एनआईए की विशेष अदालत ने ये निर्देश दिया है कि मालेगांव ब्लास्ट के सातों आरोपियों को हफ्ते में कम से कम एक दिन कोर्ट में पेश होना होगा. एनआईए कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 20 मई को होनी है. बता दें कि साध्वी प्रज्ञा भोपाल से बीजेपी के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं.
एनआईएजमानतभोपालभोपालबीजेपीसाध्वी प्रज्ञाआरोपियोंकोर्टमालेगांवब्लास्टबीजेपीसाध्वी प्रज्ञामालेगांव ब्लास्ट

Recommended For You