पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने रविवार को राज्यसभा की चार सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. जो नाम तय किये गए हैं उनमें शामिल हैं अर्पिता घोष, मौसम नूर, दिनेश त्रिवेदी और सुब्रत बख्शी. इन सीटों के लिए 26 मार्च को मतदान होना है. ममता के इस फैसले के साथ ही उन अटकलों पर भी विराम लग गया है जिनमें कहा जा रहा था कि प्रशांत किशोर तृणमूल के कोटे से राज्यसभा जा सकते हैं. राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की JDU से छुट्टी हो चुकी है और ऐसा दावा है कि वो आजकल तृणमूल कांग्रेस की मदद कर रहे हैं.