NPR पर ममता के सख्त तेवर, कहा-बर्खास्त कर दो, बैठक में नहीं जाऊंगी

Updated : Jan 16, 2020 15:13
|
Editorji News Desk

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वो केंद्र सरकार कि ओर से NPR के मुद्दे पर बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होंगी. ये बैठक केंद्र सरकार ने दिल्ली में 17 जनवरी को बुलाई है. इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्य सचिव हिस्सा लेंगे. लेकिन ममता ने ये भी कहा है कि पश्चिम बंगाल से कोई भी इस बैठक में शामिल नहीं होगा. बता दें कि एनपीआर को ना कहने वाला पहला राज्य पश्चिम बंगाल था इसके बाद केरल सरकार ने भी एनपीआर लागू करने से मना कर दिया.

 

केरलएनपीआरMamata Benerjeeनरेंद्र मोदीNPRममता बनर्जी

Recommended For You