मोदी को हटाने के लिए ममता वाम दलों से हाथ मिलाने को तैयार?

Updated : Mar 31, 2019 21:54
|
Editorji News Desk
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी विपक्षी दलों से आपसी मतभेद मिटाने की अपील की है..उन्होने सभी दलों से आग्रह किया है कि वे नरेंद्र मोदी सरकार को केंद्र से बाहर करने के लिए आपस में हाथ मिलाए. ममता ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार देश के सभी प्रमुख संस्थानों का गलत इस्तेमाल कर रही है. उन्होने कहा कि देश में लोग डर में जी रहे हैं। उन्हें एक निरंकुश सरकार में स्वतंत्र रूप से बोलने का अधिकार नहीं है.
पश्चिमबंगालविपक्षीएकतामहागठबंधनमोदीटीएमसीसीएमममतालोकसभाचुनावपीएमनरेंद्रमोदीविपक्षीदल2019लोकसभाचुनावबीजेपीमुख्यमंत्रीममताबनर्जी

Recommended For You