आज कोलकाता में ममता दिखाएंगी विपक्षी एकता की ताकत

Updated : Jan 19, 2019 08:33
|
Editorji News Desk
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बुलावे पर आज देश भर में विपक्षी पार्टियों के नेता यूनाइटेड इंडिया रैली में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंच रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, NCP के शरद पवार, बसपा से सतीश मिश्रा, एनसी से फारूक अब्दुल्ला, शरद यादव, डीएमके नेता एमके स्टालिन, टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू इसके अलावा बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व केंद्रीय अंत्री अरुण शौरी, रैली में शामिल होंगे. कांग्रेस की तरफ से मल्लिकार्जुन खड़गे और अभिषेक मनु सिंघवी मंच पर होंगे. तृणमूल कांग्रेस के लाखों समर्थक भी इस रैली में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंच चुके हैं. ममता बनर्जी इस रैली के ज़रिए विपक्षी एकता की ताक़त का अहसास कराना चाहती हैं.
बीजेपीअखिलेशफारूकअब्‍दुल्‍लारैलीलोकतंत्रविपक्षीएकताचंद्रबाबूनायडूविपक्षीदलपश्चिमबंगालमुख्यमंत्रीममताबनर्जीदिल्लीअखिलेश यादवकांग्रेसकोलकाताशरदपवार2019लोकसभाचुनावसमर्थकटीएमसीकार्यालयबीएसपीममताबनर्जीशरदयादव

Recommended For You