पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि राज्य की दुर्गा पूजा कमेटियों को इनकम टैक्स के दायरे से बाहर किया जाए. ममता ने कहा है कि त्योहारों पर कोई टैक्स नहीं लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा देश का बड़ा पर्व है, इसलिए इस पर किसी तरह का कर नहीं लगना चाहिए. ममता बनर्जी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि उनकी पार्टी 13 अगस्त को इस मुद्दे को लेकर धरना देगी.