संगठन पर ज्यादा ध्यान देंगी ममता, वसूली करने वाले नेताओं पर कसेंगी लगाम
Updated : May 27, 2019 22:11
|
Editorji News Desk
लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन और बीजेपी के 129 विधानसभा क्षेत्रों में लीड करने से परेशान ममता बनर्जी अब संगठन पर ज्यादा ध्यान देंगी. खबर है कि ममता उन भ्रष्ट नेताओं और स्थानीय विधायकों पर लगाम कसने जा रही हैं जो पार्टी के नाम पर पैसा वसूलते हैं. इंटरनल सर्वे में इसे भी हार की ये एक बड़ी वजह बताया गया है. इसके अलावा टीएमसी जंगलमहल और नॉर्थ बंगाल पर भी फोकस करेगी जहां उसे गरीब तबके का वोट नहीं मिला. इसके अलावा सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को राज्य में लागू नहीं करने का भी खामियाजा टीएमसी को
Recommended For You