ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले के मामले में चुनाव आयोग ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. ममता बनर्जी ने जानबूझकर उनके साथ धक्का मुक्की करने का आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री से किन लोगों ने ये धक्का मुक्की और बदतमीजी की ये अभी साफ नहीं है, हालांकि ममता ने साफ तौर पर आरोप लगाया है कि एक मुख्यमंत्री की सुरक्षा में जितने सुरक्षाकर्मी होने चाहिए थे वो नहीं थे.
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त उनके साथ सिर्फ उनके निजी सुरक्षाकर्मी ही थे और उन्होंने भीड़ को संभाला. ममता बनर्जी की चोट की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके सभी चुनावी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं, और तुरंत उन्हें रोड के जरिए ही कोलकाता ले जाया गया. इस बीच कोलकाता के दो अस्पतालों को तैयार रहने को भी कहा गया.