ममता बनर्जी, शेख हसीना समेत पिंक बॉल टेस्ट देखने पहुंचीं ये हस्तियां

Updated : Nov 22, 2019 14:43
|
Editorji News Desk

भारत-बांग्लादेश के पहले पिंक बॉल टेस्ट के इतिहास का साक्षी बनने कई बड़ी हस्तियां कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स पहुंचीं. राजनीति से जुड़े बड़े चेहरों में जहां बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लेकर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का नाम तक शामिल रहा. वहीं बॉलीवुड से एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के स्टेडियम पहुंचने की खबर है. सचिन तेंदुलकर, वेंकटेश प्रसाद, जैसे क्रिकेट से जुड़े कई बड़े चेहरों ने भी पिंक बॉल टेस्ट के लिए ईडन पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. इन सबके अलावा सौरव गांगुली की कमान में BCCI की टीम भी पिंक बॉल टेस्ट के लिए ईडन गार्ड्न्स पहुंची है. ईडन गार्ड्न्स पर ममता बनर्जी और शेख हसीना ने एतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट के शुरू होने का बेल बजाया.

Eden Gardensममता बनर्जीINDvsBANPink Ball Testसौरव गांगुलीशेख हसीना

Recommended For You