जगन्नाथ रथ यात्रा... ममता ने की आरती तो नुसरत जहां ने रथ खींचा

Updated : Jul 04, 2019 20:01
|
Editorji News Desk
गुरुवार को कोलकाता में आयोजित जगन्नाथ रथ यात्रा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुई. ममता ने रथ की आरती उतरी और इसे खींचा भी. आयोजन की मुख्य अतिथि बशीरहाट से TMC की सांसद नुसरत जहां को बनाया गया था. नुसरत ने विशुद्ध हिन्दू रीति रिवाजों से भगवान जगन्नाथ की पूजा की और रथ को खींचा. इस दौरान वो पूरी तरह से पारंपरिक हिन्दू वेशभूषा में थीं. नुसरत ने कहा कि वो इस्लाम में विश्वास रखती हैं लेकिन सम्मान हर धर्म का करती हैं. नुसरत ने 19 जून को मशहूर कारोबारी निखिल जैन से शादी की है.
कोलकाताजगन्नाथ रथ यात्रामुख्यमंत्रीममताबनर्जीटीएमसी सांसद

Recommended For You