पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने शनिवार को भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. उत्तर 24 परगना में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम ममता ने कहा कि बीजेपी बंगाल को बांटना चाहती है, उन्होंने कहा कि क्या आप 'बंग भंग' आंदोलन के बारे में जानते हैं? इन दिनों भी ऐसा ही हो रहा है. ये लोग बंगाल, इसकी भाषा और इसकी संस्कृति को समाप्त करना चाहते हैं. वहीं हुगली की रैली में ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए नरेंद्र मोदी बोले कि ममता बनर्जी की हार तय है और इसकी झलक हम नंदीग्राम में देख चुके हैं.