पश्चिम बंगाल( West Bengal Assembly Election) में चार चरण के चुनाव हो चुके हैं और ऐसे में अब प्रचार के बीचों - बीच कोरोना के मामलों ने भी ज़ोर पकड़ लिया है. मंगलवार को ही कोविड के साढ़े चार हजार से ज्यादा मामले सामने आए, जो अब तक कि रिकॉर्ड संख्या है, इस बीच सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने एक चुनावी रैली में कहा है कि बीजेपी चुनाव प्रचार के लिए बड़ी संख्या में बाहरी लोगों को लेकर आई, जिसके बाद सूबे में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. जलपाईगुड़ी की एक रैली में ममता ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुे कहा कि वो ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने की राज्यों की अपील को नज़रअंदाज़ कर रही है. आपको बता दें कि राज्य में कोविड के मामलों में एकाएक वृद्धि देखने को मिली है. सोमवार को भी राज्य में 4511 नए केस दर्ज किए गए थे.