नागरिकता कानून के खिलाफ कर्नाटक के मंगलुरु में हुई हिंसा में मारे गए दो प्रदर्शनकारियों के मामले में लगातार राजनीति हो रही है. कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार की ओर से मंगलुरु हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने से यू टर्न लेने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को ऐलान किया है कि उनकी पार्टी मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देगी. ममता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जबतक नागरिकता संशोधित कानून को वापस नहीं लिया जाता, तब तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अगर युवाओं को वोट डालने का अधिकार है, तो फिर उन्हें प्रदर्शन करने का अधिकार क्यों नहीं है. ममता ने छात्रों से प्रदर्शन जारी रखने को कहा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह हमेशा उनके समर्थन में रहेंगी.