युवक ने दिलाई शोले के वीरू की याद, आत्महत्या के लिए टावर पर चढ़ा

Updated : Jun 23, 2019 14:37
|
Editorji News Desk
तेलंगाना के बाछुपल्ली में लोग उस समय हैरान रह गए जब एक युवक खुदकशी करने के लिए बिजली के खम्बे पर चढ़ गया. युवक के इस कदम के बाद उसको मनाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. दरअसल पुलिस इस युवक को गुमशुदगी के एक मामले में थाने ले कर आई थी. जहां से निकलने के बाद ये इतना आहत हुआ कि टावर पर चढ़ गया. बाद पुलिस ने समझा बुझा कर इसे नीचे उतरा और हिरासत में ले लिया.
तेलंगानापुलिसखुदकुशी

Recommended For You