डिस्कवरी चैनल के सबसे पॉपुलर शो में से एक 'Man Vs Wild' में बेयर ग्रिल्स के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आए. इस मौके पर नरेंद्र मोदी ने बताया कि वे 18 सालों में ये पहली बार छुट्टी पर है जिस पर बेयर ग्रिल्स भी हैरान हो गए. मोदी ने कहा कि वे करीब 13 साल तक गुजरात के सीएम रहे. फिर देश की जनता ने पीएम के तौर पर काम करने का आदेश दिया. तब से इसी काम में लगा हूं.