कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान में भारत के आंतरिक मामले NRC-NPR पर चर्चा कर मुसीबत को दावत दे दी है. सोमवार को लाहौर में एक चर्चा में शरीक हुए अय्यर ने NPR और NRC को लेकर दावा किया कि इनपर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह में मतभेद है. अय्यर ने वहां कहा कि NPR को नरेंद्र मोदी ने कभी नहीं माना कि यह NRC का उत्तराधिकारी है, जबकि संसद में गृह मंत्री ने कहा और लिखित में आश्वस्त भी किया कि यह एनआरसी के पहले का कदम है. बताया जा रहा है कि मणिशंकर के साथ डिबेट में पाक पीएम इमरान खान के सहयोगी भी मौजूद थे, जिसके बाद बीजेपी मणिशंकर पर हमलावर हो गई है।