त्रिपुरा: माणिक सरकार के काफिले पर हमला
Updated : Nov 17, 2018 13:18
|
Editorji News Desk
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार और CPM के कुछ वरिष्ठ नेताओं के काफिले पर शुक्रवार को हमला किया गया...हमला अगरतला से 25 किमी दूर सिपाहिजाला जिले में हुआ...उस वक्त माणिक सरकार एक राजनीतिक सभा कर वापस लौट रहे थे...CPM का आरोप है कि ये हमला BJP कार्यकर्ताओं ने किया है. सीपीएम ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। दूसरी तरफ BJP ने पूरे मामले से किनारा कर लिया है।
Recommended For You