पहले इनकी ड्रिबलिंग देखिए... और अब इनके गोल दागने का हुनर भी देख लीजिए... ये हैं भारत के नॉर्थ ईस्ट प्रदेश मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह... जिन्होंने फ्लडलाइट के अंदर खेले एक फ्रेंडली मैच में अपनी फुटबॉल स्किल्स से विरोधी टीम को पस्त कर दिया. ये मुकाबला चीफ मिनिस्टर इलेवन वर्सेज चीफ सेक्रेटरी इलेवन के बीच खेला गया था.