मणिपुर: PM मोदी की आलोचना करने पर पत्रकार रासुका के तहत गिरफ़्तार
Updated : Dec 19, 2018 09:30
|
Editorji News Desk
मणिपुर के पत्रकार किशोरचंद्र वांगखेम को मुख्यमंत्री के विरूद्ध कथित तौर पर अपमानजनक शब्द कहे जाने को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट यानी रासुका के तहत गिरफ्तार किया गया है। वांगखेम ने बीते दिनों झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंति मनाने को लेकर राज्य की बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पर सवाल उठाये थे। हालांकि मामले में पत्रकार वांगखेम को सीजेएम कोर्ट से 70 हजार के निजी बॉन्ड पर जमानत मिल गई थी, लेकिन 27 नवंबर को उन्हे दुबारा गिरफ्तार कर एक साल के लिए जेल भेज दिया गया। वहीं इस घटना की प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने कड़े शब्दों में निंदा की है
Recommended For You