मोदी सरकार का कार्यकाल 'शासन की विफलता की दुखद कहानी: मनमोहन

Updated : May 05, 2019 19:35
|
Editorji News Desk
ज्यादातर शांत रहने वाले पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने एनडीए सरकार के पांच साल के कार्यकाल को शासन और जवाबदेही की विफलता की दुखद कहानी बता दी. मनमोहन ने कहा,मोदी का शासन भारत के युवाओं, किसानों और व्यापारियों के लिए दर्दनाक और विनाशकारी रहा है. उन्होंने कहा, राष्ट्रवाद को अपना मुख्य चुनावी मुद्दा बनाना सरकार की राष्ट्रीय सुरक्षा विजन के दिवालियापन को दर्शाता है. मनमोहन ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले पाकिस्तान में बिन बुलाए गए और फिर पठानकोट में आईएसआई टीम को आमंत्रित किया.
सरकारएनडीए सरकारहमलामनमोहनसिंहप्रधानमंत्रीयुवाओंयुवाओंमोदीकिसानोंप्रशासन

Recommended For You