पर्यावरण को हो रहे भारी नुकसान के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर प्लास्टिक के इस्तेमाल को बंद करने पर जोर दिया. मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि, इस बार 2 अक्टूबर को जब हम बापू की 150वीं जयंती मनायेंगे तो उन्हें न केवल खुले में शौच से मुक्त भारत समर्पित करेंगे, बल्कि उस दिन पूरे देश में प्लास्टिक के खिलाफ एक नए जन-आंदोलन की नींव रखेंगे. 150वीं गांधी जयंती का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमें महात्मा गांधी को केवल श्रद्धांजली नहीं देना है, बल्कि इस बार कार्यांजली देकर उनका नमन करना है.