कोरोना महामारी के बीच संसद का मॉनसून सत्र जारी है, अब तक कई महत्वपूर्ण बिल पेश किए जा चुके हैं. लेकिन पिछले एक हफ्ते में अब तक 30 से अधिक सांसद कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और प्रहलाद पटेल भी शामिल हैं. कोरोना संकट को देखते हुए अब खबर है कि मॉनसून सत्र अपने तय समय से पहले बुधवार को ही खत्म हो सकता है.
संसद 14 सितंबर को छह महीने में पहली बार बैठी और ये मॉनसून सत्र 1 अक्टूबर तक चलना था. समाचार एजेंसी रायटर्स से बात करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि सत्र शुरू होने के बाद से कोरोना की संख्या बढ़ गई है, लिहाजा सत्र को छोटा करने पर विचार हो रहा है. इस बीच आपको बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा शनिवार को 53 लाख के पार चला गया.