भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि 1993 मुंबई विस्फोट का मुख्य साजिशकर्ता दाउद इब्राहिम और UN की तरफ से घोषित दूसरे आतंकवादी पड़ोसी मुल्क की 'सरपरस्ती' में हैं. लिहाजा भगोड़े कुख्यात अपराधियों, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों से निपटने के लिए साझा कोशिशों की जरूरत है. भारत ने ये बातें UNSC में आतंकवाद और संगठित अपराध के बीच संबंधों के मुद्दे के हल के विषय पर एक उच्चस्तरीय खुली चर्चा के दौरान कही. भारतीय प्रतिनिधि ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं है, वह जगह हथियारों की तस्करी, मादक पदार्थों के व्यापार और संयुक्त राष्ट्र की तरफ से घोषित आतकंवादियों और आतंकवादी संगठनों का गढ़ है.