दिल्ली से सटे नोएडा के मशहूर स्पाइस मॉल में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आग कितनी भीषण है, धुएं का बड़ा गुबार काफी दूर से नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसके कई वीडियोज भी शेयर किए. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और सभी लोग सुरक्षित हैं. ये मॉल नोएडा के सेक्टर 25-A में मौजूद है और इसमें मूवी थिएटर भी मौजूद है. बताया जा रहा है कि आग टॉप फ्लोर पर मौजूद सिनेमा हॉल में उस वक्त लगी थी जब वहां फिल्म चल रही थी. शॉर्ट सर्किट से कारपेट ने आग पगड़ ली और देखते ही देखते ये भीषण हो गई. तुरंत मॉल को खाली कराया गया. आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.