नोएडा के स्पाइस मॉल में लगी भीषण आग, सभी लोग सुरक्षित

Updated : Aug 26, 2019 15:54
|
Editorji News Desk

दिल्ली से सटे नोएडा के मशहूर स्पाइस मॉल में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आग कितनी भीषण है, धुएं का बड़ा गुबार काफी दूर से नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसके कई वीडियोज भी शेयर किए. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और सभी लोग सुरक्षित हैं. ये मॉल नोएडा के सेक्टर 25-A में मौजूद है और इसमें मूवी थिएटर भी मौजूद है. बताया जा रहा है कि आग टॉप फ्लोर पर मौजूद सिनेमा हॉल में उस वक्त लगी थी जब वहां फिल्म चल रही थी. शॉर्ट सर्किट से कारपेट ने आग पगड़ ली और देखते ही देखते ये भीषण हो गई. तुरंत मॉल को खाली कराया गया. आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. 

 

शॉर्ट सर्किटसिनेमा हॉलनोएडा

Recommended For You