AN-32 क्रैश साइट पर पहुंची टीम, लापता लोगों की खोज तेज़
Updated : Jun 12, 2019 14:55
|
Editorji News Desk
भारतीय वायुसेना के लापता विमान AN-32 की क्रैश साइट पर पहुंचने के लिए बुधवार को वायुसेना, आर्मी, ITBP और अरुणाचल प्रशासन ने बड़े स्तर पर अभियान शुरू किया है. इससे पहले बुधवार को अरुणाचल सरकार ने हादसे वाली जगह का एक एरियल विजुअल भई जारी किया. मंगलवार को सर्च टीम ने AN-32 के टुकड़ों को अरुणाचल के लिपो नाम की जगह से 16 किलोमीटर उत्तर में देखा था, जिसके बाद सर्च अभियान और तेज कर दिया गया. AN-32 का ये विमान 3 जून से लापता था. जिस जगह विमान का मलबा मिला है वहां पर जवानों को एयरड्रॉप किया गया है. इसी दौरान टीम लापता 13 लोगों को खोजेगी.वायुसेना की कोशिश अब मलबे वाली जगह पर पहुंच ब्लैक बॉक्स और CVR की तलाश करने की है.
Recommended For You