दूसरा T-20 भी जीता ऑस्ट्रेलिया, 2-0 से लिया बदला

Updated : Feb 27, 2019 23:32
|
Editorji News Desk
मैक्सवेल के कमाल के आगे कोहली और धोनी का धमाल फीका पड़ गया. ऑस्ट्रेलिया ने बेंगलुरु में खेला गया दूसरा टी-20 मैच 7 विकेट से जीत लिया, और इस तरह अपनी धरती पर टीम इंडिया के हाथों मिली हार का बदला ले लिया. मैक्सवेल ने सिर्फ 55 गेंद पर अकेले दम 113 रन ठोक कर भारतीय जीत के सपने पर पानी फेर दिया. इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रनों का स्कोर खड़ा किया था. भारत की ओर से कोहली और धोनी ने 100 रनों की साझेदारी की. कोहली ने 38 गेंद पर 72 नॉट आउट रन बनाए जबकि धोनी ने 40 रन जोड़े. मैक्सवेल को उनकी शानदार इनिंग के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
भारतीयटीमभारतीयकप्तानविराटकोहलीऑस्ट्रेलियाग्लेनमैक्सवेलभारत की हारटी20 सीरीजमहेंद्रसिंहधोनी

Recommended For You