मयंक के दोहरे शतक से भारत मजबूत, इंदौर में बांग्लादेश का बिगड़ा 'टेस्ट

Updated : Nov 15, 2019 17:35
|
Editorji News Desk

इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया एक और इनिंग जीत का तानाबाना बुनते दिख रही है. दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट खोकर 493 रन बनाए, जिसमें मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 243 रन जड़े. मयंक के अलावा भारत की ओर से पुजारा ने 54 रन, रहाणे ने 86 रन जबकि जडेजा ने नाबाद 60 रन बनाए. मयंक ने दोहरा शतक जमाने के अलावा 2 शतकीय साझेदारी को भी अंजाम दिया. रहाणे के साथ चौथे विकेट के लिए 190 रन की पार्टनरशिप करने के अलावा मयंक ने जडेजा के साथ 5वें विकेट के लिए 123 रन जोड़े. दिन के आखिर में उमेश यादव ने भी तेज तर्रार खेल दिखाए और 3 छक्कों के साथ नाबाद 25 रन ठोके. भारतीय बल्लेबाजों की दबंगई के आगे इंदौर टेस्ट में अब बांग्लादेश का बुरा हाल है. टीम इंडिया की बढ़त 343 रन की हो चुकी है और ये स्कोर तीसरे दिन और बड़ा होगा. जाहिर है बांग्लादेश को अपनी दूसरी पारी में नाको चने चबाने होंगे.

इंदौर टेस्टMayank Agarwalumesh Yadavमयंक अग्रवालINDvsBANIndore Test

Recommended For You