टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल वेलिंग्टन टेस्ट की दूसरी पारी में 99 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाकर आउट हुए. किसी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मयंक के बल्ले से निकला ये पहला इंटरनेशनल अर्धशतक है. बता दें कि इससे पहले मयंक अपने टेस्ट करियर में 3 शतक और इतने ही अर्धशतक जमा चुके थे. लेकिन वो सभी स्कोर उन्होंने टेस्ट मैत की पहली इनिंग में किए हैं.