मयंक अग्रवाल का डबल धमाल, ऐसा करने वाले बने चौथे भारतीय

Updated : Oct 03, 2019 15:48
|
Editorji News Desk

दोहरा शतक तो दूर... लाल बॉल के टेस्ट में अब तक मयंक अग्रवाल के बल्ले से एक शतक भी नदारद था. लेकिन, भारतीय जमीन पर पहला टेस्ट खेलते हुए पहली ही पारी में उन्होंने दोहरे शतक को बखूबी अंजाम दिया. वाइजैग टेस्ट की पहली पारी में मयंक ने 371 गेंदों पर 215 रन बनाए, जिसमें 23 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. मयंक चौथे भारतीय हैं जिन्होंने अपने मेडन टेस्ट शतक को दोहरे शतक में बदला है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले मयंक... भारत के ही नहीं बल्कि सहवाग के बाद एशिया के दूसरे बल्लेबाज़ हैं. उनके बल्ले से निकला दोहरा शतक टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर लगी 52वीं डबल सेंचुरी है. ये कमाल करने वाले वो 10वें भारतीय ओपनर और ओवरऑल 23वें भारतीय बल्लेबाज हैं.

Vizag TestMayank Agarwalदोहरा शतकवाइजैग टेस्टटेस्ट शतकमयंक अग्रवालINDvsSA

Recommended For You