मयंक अग्रवाल का शतक, टेस्ट की पहली पारी में मान गए 'उस्ताद'

Updated : Oct 10, 2019 15:52
|
Editorji News Desk

वाइजैग की डबल सेंचुरी के बाद पुणे टेस्ट में मयंक अग्रवाल के बल्ले से शानदार शतक देखने को मिला. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में मयंक ने 195 गेंदों पर 108 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. ये मयंक के करियर का दूसरा टेस्ट शतक है, वहीं पुणे में जड़ा बैक टू बैक दूसरा फर्स्ट क्लास शतक. इससे पहले आखिरी बार मयंक ने यहां 2017 में खेले फर्स्ट क्लास मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ 304 रन बनाए थे. मयंक ने टेस्ट क्रिकेट अब तक 10 पारियां खेली हैं, जिसमें 6 पारियां फर्स्ट इनिंग में खेली हैं. इनमें उन्होंने 3 पारियों में अर्धशतक और 2 में शतक जड़ा है.

शतकमयंक अग्रवालPune Testपुणे टेस्टMayank AgarwalTest CenturyINDvsSA

Recommended For You