वनडे में धवन की जगह मयंक, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ करेंगे डेब्यू ?

Updated : Dec 11, 2019 15:35
|
Editorji News Desk

टीम इंडिया के स्टार टेस्ट ओपनर मयंक अग्रवाल अब वनडे टीम का भी हिस्सा बन गए हैं. वनडे टीम में मयंक ने धवन की जगह ली है. दरअसल, घुटने की इंजरी से नहीं उबर पाने की वजह से धवन पहले T20 सीरीज़ से बाहर थे और अब वनडे सीरीज़ भी नहीं खेल रहे. मयंक ने भारत के लिए अब तक एक भी वनडे नहीं खेला है. टेस्ट में रोहित के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी बांग्लादेश के खिलाफ सुपरहिट रही थी. ऐसे में उम्मीद यही है कि कप्तान विराट... मयंक को रोहित के साथ ओपन कराकर वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ में डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं.

शिखर धवनShikhar Dhawanमयंक अग्रवालINDvsWIMayank Agarwalटीम इंडियाteam india

Recommended For You