टेस्ट क्रिकेट की एक और पहली इनिंग में मयंक अग्रवाल का एक और बड़ा धमाल. बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट की पहली पारी में मयंक ने 28 चौके और 8 छक्के के साथ 330 गेंदों पर 243 रन बनाए. ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक है तो सबसे बड़ा स्कोर भी. इंदौर टेस्ट में मयंक ने अपना दोहरा शतक छक्के से पूरा किया और रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने. विनोद कांबली और डॉन ब्रैडमैन के बाद मयंक टेस्ट क्रिकेट में तीसरे ऐसे बल्लेबाज़ भी बन गए हैं जिन्होंने अपने करियर के पहले 8 टेस्ट में ही दो दोहरे शतक जड़े हैं. इंदौर में दोहरा शतक जमाकर मयंक ने सबसे कम पारियों में दो दोहरा शतक लगाने का डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. ब्रैडमैन ने दो डबल हण्ड्रेड के लिए जहां 13 पारियां खेली थी वहीं मयंक ने 12 पारियों ये कमाल किया.