विरोधियों के साथ मिलकर षडयंत्र रचते हैं चंद्रशेखर: मायावती

Updated : Dec 22, 2019 15:22
|
Editorji News Desk

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हमलावर होते हुए लगातार 3 ट्वीट किए हैं. मायावती ने चंद्रशेखर पर बीएसपी के खिलाफ षडयंत्र करने का आरोप लगाया है. मायावती के मुताबिक जिस राज्य में बीएसपी मजबूत होती और चुनाव होने वाले होते हैं वहां पर चंद्रशेखर बीएसपी की विरोधी पार्टियों के साथ षडयंत्र रचकर वोटों को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं. मायावती के मुताबिक चंद्रशेखर जबरन जेल जाते हैं. मायावती ने दिल्ली के जामा मस्जिद में हुए CAA के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन का भी जिक्र किया. मायावती ने अपने ट्वीट में ये भी इशारा किया है कि चंद्रशेखर बीएसपी से जुड़ना चाहते हैं लेकिन मायावती ने साथ में ये भी कहा कि वो ऐसे लोगों को अपनी पार्टी में नहीं लेती हैं.

नागरिकता संशोधन कानूनBSPबीएसपीMayawatiमायावतीएनआरसीCAA-NRCचंद्रशेखर

Recommended For You