सपा-बसपा गठबंधन में पड़ी गांठ, मायावती अकेले लड़ेंगी उपचुनाव

Updated : Jun 03, 2019 16:02
|
Editorji News Desk
यूपी में बीजेपी को चित करने के लिए बना सपा-बसप गठबंधन अब खुद चित होता नजर आ रहा है. बसपा सुप्रीमों मायावती ने पार्टी की लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक में कहा कि गठबंधन से अपेक्षित परिणाम नहीं मिले और अब वो राज्य में होने वाले विधानसभा के 11 उपचुनाव अकेले लड़ेंगी. मायावती ने हार के कारन गिनाते हुए कहा कि एक तो यादव वोट उनको ट्रांसफर न होने से बड़ा नुक्सान हुआ दूसरा उन्होंने एक बार फिर बीजेपी पर EVM में धांधली करने का आरोप लगाया. लोकसभा चुनाव में मायावती ने गठबंधन में रह कर 10 सीटों पर जीत दर्ज कि जबकि 2014 में उनकी पार्टी का खाता भी नहीं खुल पाया था.
मायावतीबीएसपीसुप्रिमोअखिलेशयादव

Recommended For You