बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए 2 ट्वीट किए हैं. उन्होंने राजस्थान के कोटा में हुई बच्चों की मौत पर कांग्रेस को घेरा है. मायावती ने ट्वीट किया राजस्थान में 100 से ज्यादा बच्चों की हुई मौत काफी चिंताजनक है और इसे लेकर कांग्रेस बिल्कुल भी संवेदनशील नजर नहीं आ रही है. इसके साथ ही मायावती ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चों की मौत का जिक्र भी किया और कहा कि यूपी सरकार को उससे सीख लेनी चाहिए और अपने अस्पतालों की देखरेख के लिए काफी सतर्क रहना चाहिए.