बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने नए साल पर देशवासियों को शुभकामनाए दी है. साथ ही देशवासियों से शांति और सद्भावना बनाए रखने की अपील भी की है. मायावती ने कहा है कि कुछ पार्टियां अपने निजी फायदे के लिए राजनीति तो कर रही हैं लेकिन उनको ये याद रखना चाहिए कि भारत एक सेकुलर देश है और सभी धर्मों का सम्मान किया जाना चाहिए. मायावती ने आगे कहा कि साल 2019 में बीजेपी की सांप्रदायिक और छोटी सोच के कारण संविधान के सिद्धांत कमजोर हुए और देश बंट गया.