मायावती ने तेज की उपचुनाव की तैयारी, BSP संगठन में फेरबदल
Updated : Jul 06, 2019 20:56
|
Editorji News Desk
यूपी में 12 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी संगठन में बड़ा फेर बदल किया है. शनिवार को मायावती ने 2 सेक्टर और 9 मंडल के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में मायावती ने बताया कि तीन मंडलों को मिलाकर एक जोन बनाया गया है. मंडल प्रमुख अब जोन इंचार्ज के रूप में काम करेंगे, जबकि मंडल कोऑर्डिनेटर अब मुख्य जोन इंचार्ज के रूप में काम करेंगे. मायावती ने कहा कि पार्टी में बूथ लेवल पर कमेटी का रिव्यू किया जाएगा. साथ ही उन्होने सभी बड़े और छोटे पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को उपचुनाव में जी जान से जुटने और जनता के बीच जाने के निर्देश दिए हैं.
Recommended For You