यूपी के औरैया में हुए भीषण सड़क हादसे पर विपक्षी पार्टियों ने योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. BSP प्रमुख मायावती ने इसे अधिकारियों की गैर-जिम्मेदराना हरकत बताया. उन्होंने सीएम योगी से दोषियों पर कार्रवाई और मृतकों को आर्थिक मदद देने की मांग की. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर औरैया में हुई घटना की निंदा की और मृतकों के परिवारों के साथ गहरी संवेदना व्यक्त की. उधर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने प्रवासी मजदूरों की मौत को हत्या करार दिया. अपने एक और ट्वीट में उन्होंने मृतकों को समाजवादी पार्टी की ओर से 1-1 लाख रुपये देने की पेशकश की.