माया का मोदी पर तंज: चुनाव से गायब है RSS, PM की नैया डूब रही है

Updated : May 14, 2019 18:37
|
Editorji News Desk
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ RSS को भी आड़े हाथों ले लिया. मायावती ने कहा कि इस बार चुनाव में पीएम मोदी के सरकार की नैया डूब रही है. इसका जीता-जागता प्रमाण यह भी है कि RSS ने भी इनका साथ छोड़ दिया है, अब संघी स्वयंसेवक चुनाव में मेहनत करते नहीं बल्कि झोला उठाते हुए भी नजर नहीं आ रहे हैं, इसी वजह से नरेंद्र मोदी के पसीने छूट रहे हैं.
बीजेपीमायावतीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीआरएसएस2019लोकसभाचुनावबीएसपीसुप्रिमो

Recommended For You