मॉब लिंचिंग पर गंभीर नहीं केंद्र, बने सख्त कानून: मायावती

Updated : Jul 13, 2019 19:12
|
Editorji News Desk
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. शनिवार को मायावती ने कहा कि देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं अब आम हो गई है और लोकतंत्र के भीड़ तंत्र की तरफ जाने से सभ्य समाज में चिंता है. मायावती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद केंद्र सरकार इस मसले पर गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि भीड़ का शिकार अब केवल दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज के लोग ही नहीं बल्कि सर्वसमाज और पुलिस भी बन रही है. मायावती ने मॉब लॉन्चिंग पर देशव्यापी कानून बनाने कि मांग की है.
भीड़तंत्रमोदीसरकारपीएमनरेंद्रमोदीअल्पसंख्यकमॉबलिंचिंगदलित समुदायकेंद्रसरकारमॉबलिंचिंगमामलेमुस्लिमसमुदायमायावतीबीएसपी सुप्रीमो मायावतीसुप्रीमकोर्टमोदी सरकार

Recommended For You