भारत में क्रिकेट से जुड़े सामानों का मेरठ बड़ा मार्केट है. टीम इंडिया के पहले डे-नाइट टेस्ट के लिए पिंक बॉल भी ... मेरठ में ही बनकर तैयार हुई है. इसे एसजी कंपनी ने बनाया है.
बाइट- पारस आनंद, मार्केटिंग डायरेक्टर, SG कंपनी
पिंक बॉल के निर्माताओं के मुताबिक ये गेंद रेड बॉल से बिल्कुल अलग है. एक पिंक बॉल को बनकर तैयार होने में भी रेड बॉल के मुकाबले दोगुना समय लगता है.
बाइट- पारस आनंद, मार्केटिंग डायरेक्टर, SG कंपनी
पिंक बॉल से खेलने का तजुर्बा न तो टीम इंडिया के पास है और न ही बांग्लादेश के पास. ऐसे में इस बॉल के बर्ताव को लेकर दोनों टीमों के दिमाग पर थोड़ा असर रहेगा. यानी मुकाबला दिलचस्प दिख सकता है.