जब जब मोदी सरकार फेल होती है धारा 370 का मुद्दा उठाती है: महबूबा

Updated : Oct 23, 2020 19:18
|
Editorji News Desk

हाल ही में लंबी नजरबंदी से छूटीं पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि जब तक हमें हमारा हक धारा 370 की बहाली नहीं मिलती हम चैन से नहीं बैठेंगे और कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने मोदी सरकार के 5 अगस्त, 2019 के फैसले को 'डाकाज़नी' करार दिया और कहा कि जब तक हमें अपना यानि जम्मू-कश्मीर का झंडा वापस नहीं मिलता, हमलोग भारतीय झंडे को भी नहीं उठाएंगे. महबूबा ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वो भारत के संविधान की जगह अपनी पार्टी के मैनिफेस्टो लागू करना चाहती है. 

इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में महबूबा ने पीएम मोदी के बिहार में दिए भाषणों पर भी वार किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बार बार वोट बैंक के लिए अनुच्छेद 370 का सहारा लेती है. महबूबा बोलीं कि आज हम आर्थिक स्तर पर बांग्लादेश से पीछे चले गए हैं, और जब जब ये सरकार विफल होती है तो ये असल मुद्दों की बजाय बस कश्मीर और 370 जैसे मुद्दे उठाते है. 

पीएम मोदीमहबूबा मुफ्तीबिहार चुनाव

Recommended For You